मुकेश अंबानी के घर का बिजली बिल जान उड़ जाएंगे होश, इतने में आ जाएगा एक लग्जरी फ्लैट

Zee News Desk
Jul 12, 2024

मुकेश अंबानी का नाम देश के सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में शामिल है. साथ ही ये एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं.

इनका घर मुंबई में है जिसका नाम एंटीलिया है. इसे बनाने में कुल खर्च 15,000 करोड़ रुपए का आया था.

एंटीलिया में 600 कर्मचारियों की मदद लगती है. यहां कई सुविधाएं हैं जैसे 50 सीटों वाला थिएटर, 9 हाई स्पीड लिफ्ट, 160 कारों के लिए AC गैराज

ऐसे में आपके दिमाग में एक सवाल आ सकता है कि मुकेश अंबानी के इस आलीशान घर का बिजली बिल कितना आता है.

मुकेश अंबानी का घर इतना आलीशान है और इतनी सुविधाएं हैं कि, मुंबई के 7000 परिवार जितना बिजली खपत करते हैं उतना एंटीलिया में अकेले हो जाता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक एंटीलिया ने 637,240 बिजली यूनिट की खपत की

इतने यूनिट की खपत होने पर एक महीने का बिल 70 लाख रुपए आया.

एंटीलिया 4 लाख वर्ग फीट में फैली इमारत है जिसका निर्माण 2004 में शुरू हुआ था

एंटीलिया को बनने में कुल 6 साल लग गए, और 2010 में बनकर तैयार हुआ.

VIEW ALL

Read Next Story